उरी हमले पर सामने आया पाकिस्तान मीडिया का शर्मनाक चेहरा, खुलेआम किया पाक का बचाव

0
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

द न्यूज़ इंटरनेशनल

the-news-7591

अखबार ने उरी हमले को पहले पन्ने पर जगह देते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से इसे ‘पठानकोट हमले जैसा ड्रामा’ बताया है जिससे भारत पाकिस्तान के खिलाफ ‘आतंकवाद की डुगडुगी’ पीट सके। अखबार ने भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान संबंधित बयान को भी जगह दी है। अखबार ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से लिखा है कि “ये भारत का जाली फ्लैग ऑपरेशन है” और उरी को इसके लिए खास तौर पर चुना गया है क्योंकि यहां की सिख बहुल आबादी कश्मीर के मुसलमानों के संघर्ष में मदद कर सकती थी। अखबार के इन्वेस्टिगेटिव एडिटर अंसार अब्बासी द्वारा लिखी रिपोर्ट में अखबार ने भारत की हाई-सिक्योरिटी आर्मी यूनिट पर हुए इस हमले पर सवाल खड़े किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  अग्नि-4 की सफलता से चीढ़ा चीन, कहा- हम पाकिस्तान की मदद कर सकते हैं
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse