द न्यूज़ इंटरनेशनल
अखबार ने उरी हमले को पहले पन्ने पर जगह देते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से इसे ‘पठानकोट हमले जैसा ड्रामा’ बताया है जिससे भारत पाकिस्तान के खिलाफ ‘आतंकवाद की डुगडुगी’ पीट सके। अखबार ने भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान संबंधित बयान को भी जगह दी है। अखबार ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से लिखा है कि “ये भारत का जाली फ्लैग ऑपरेशन है” और उरी को इसके लिए खास तौर पर चुना गया है क्योंकि यहां की सिख बहुल आबादी कश्मीर के मुसलमानों के संघर्ष में मदद कर सकती थी। अखबार के इन्वेस्टिगेटिव एडिटर अंसार अब्बासी द्वारा लिखी रिपोर्ट में अखबार ने भारत की हाई-सिक्योरिटी आर्मी यूनिट पर हुए इस हमले पर सवाल खड़े किए हैं।