द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून
अखबार ने उरी हमले को मुख्य पृष्ठ पर जगह देते हुए भारत द्वारा पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराए जाने पर सवाल उठाया है। अखबार ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के ट्वीट को भी अपनी रिपोर्ट में जगह दी है जिसमें उन्होंने कहा था, “आजादी की मुहिम को बदनाम करने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताने के लिए अंदरूनी कार्रवाई की संभावना को भी खारिज न करें।” अखबार ने लिखा है कि एलओसी के करीब हुए इस उग्रवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में जबानी-जंग शुरू हो चुकी है और परमाणु शक्ति-संपन्न दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।