द पाकिस्तान ऑब्जर्वर
अखबार ने उरी हमले के लिए भारत द्वारा पाकिस्तान को जिम्मेदार बताए जाने को “निराधार आरोप” बताया है। अखबार ने पाकिस्तानी सेना के मिलिट्री ऑपरेशन के डायेरक्टर जनरल के हवाले से लिखा है, “पाकिस्तानी जमीन से किसी तरह की घुसपैठ नहीं हुई है क्योंकि एओसी के दोनों तरफ अभेद सुरक्षा व्यवस्था है।” अखबार ने भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को “पाकिस्तान विरोधी भड़ास” करार दिया है। अखबार ने ध्यान दिलाया है कि सिंह का बयान संयुक्त राष्ट्र की उस बैठक से पहले आया जिसमें कथित तौर पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठाने वाला है।