उरी हमले पर सामने आया पाकिस्तान मीडिया का शर्मनाक चेहरा, खुलेआम किया पाक का बचाव

0
4 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

द पाकिस्तान ऑब्जर्वर

po-759

अखबार ने उरी हमले के लिए भारत द्वारा पाकिस्तान को जिम्मेदार बताए जाने को “निराधार आरोप” बताया है। अखबार ने पाकिस्तानी सेना के मिलिट्री ऑपरेशन के डायेरक्टर जनरल के हवाले से लिखा है, “पाकिस्तानी जमीन से किसी तरह की घुसपैठ नहीं हुई है क्योंकि एओसी के दोनों तरफ अभेद सुरक्षा व्यवस्था है।” अखबार ने भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को “पाकिस्तान विरोधी भड़ास” करार दिया है। अखबार ने ध्यान दिलाया है कि सिंह का बयान संयुक्त राष्ट्र की उस बैठक से पहले आया जिसमें कथित तौर पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठाने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब, सेना बना रही है 'गुप्त योजना'
4 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse