द डॉन

पाकिस्तान के प्रसिद्ध अखबार ‘द डॉन’ ने उरी हमले को अपने प्रथम प्रष्ठ पर जगह दी है। अखबार ने भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताए जाने की आलोचना की है। अखबार ने अपनी लीड रिपोर्ट में कहा है कि “भारत पाकिस्तान पर एलओसी के पार आतंकी भेजने और उन्हें हथियार उपलब्ध कराने का आरोप नियमित तौर पर लगाता रहा है।” अखबार ने उरी हमले पर एक संपादकीय भी लिखा है। संपादकीय में अखबार ने आरोप लगाया है कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर जिम्मेदार बताए जाने से दोनों देशों के संबंध पहले से भी खराब हो सकते हैं। अखबार ने संपादकीय में राजनाथ सिंह द्वारा पाकिस्तान को “आतंकी राष्ट्र” कहे जाने का भी जिक्र किया है। अखबार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान का भी जिक्र किया है जिसमें उसने कहा है, “भारत में होने वाली किसी भी अवांछित हादसे के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है।”































































