जानिए आखिरी दिनों में क्या फ़ैसले ले सकते हैं ओबामा

0
ओबामा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बराक ओबामा आठ साल तक अमरीका के राष्ट्रपति पद पर रहने के बाद अब व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के आख़िरी कुछ दिन गुजार रहे हैं। 20 जनवरी के बाद उनकी जगह अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप होंगे। डोनल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वो राष्ट्रपति बराक ओबामा की तमाम नीतियों को सत्ता में आने के बाद बदल डालेंगे। बराक ओबामा की इन नीतियों को उनके कार्यकाल के बाद उनकी ऐतिहासिक विरासत के तौर पर देखा जाएगा। अब सवाल उठता है कि इन बचे हुए दिनों में बराक ओबामा क्या-क्या कर सकते हैं?

इसे भी पढ़िए :  भारत के बढ़ रहे ताकतों को अपने लिए चुनौती मान रहा चीन, कर रहा ये तैयारी

‘ए कंसिसटेंट प्रेसिडेंट: द लिगेसी ऑफ़ बराक ओबामा’ के लेखक माइकल डी एंटोनियो कहते हैं, “मुझे लगता है कि बराक ओबामा पर्यावरण और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के मामले में कुछ और कदम उठाएंगे।” उनके मुताबिक़, “उत्तरी अटलांटिक को हाइड्रोकार्बन के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए बराक कुछ ऐसे कूटनीतिक कदम उठा सकते हैं जिसकी उम्मीद नहीं की गई हो।”

डल्लास स्थित साउदर्न मेथडिस्ट यूनिवर्सिटी में सेंटर ऑन प्रेसिडेंशियल हिस्ट्री के डायरेक्टर जेफरी एंगेल का मानना है, “हर राष्ट्रपति की तरह ओबामा भी जरूर अपनी विरासत को संभाल कर रखना चाहेंगे लेकिन क़ानून के विशेषज्ञ होने के नाते उन्हें यह बात अच्छी तरह से पता है कि आने वाले राष्ट्रपति उनकी नीतियों को पलट सकता है। इसलिए मैं कोई बहुत ही नाटकीय बदलावों के लक्षण नहीं देख रहा हूं।”
विशेषज्ञों का मानना है कि आर्कटिक क्षेत्र में हाइड्रोकार्बन पर प्रतिबंध लगाना एक प्रतीकात्मक फ़ैसला है। माइकल डी एंटोनियो का मानना है कि इस दौरान बराक ओबामा कार्यकाल के बाद अपने लिए एक अलग भूमिका निभाने की तैयारी भी करेंगे। वो कहते हैं, “अमरीका और उसके बाहर नागरिक जीवन अभी काफी दबाव में है और मैं समझता हूं कि इसे लेकर ओबामा काफी चिंतित हैं।” माइकल का यह भी मानना है कि इस दौरान बराक अगले राष्ट्रपति के साथ ‘देश की बेहतरी के लिए’ एक समझ पैदा करने की कोशिश करेंगे। वो कहते हैं, “मुझे लगता है कि ओबामा यह सोचते हैं कि ट्रंप की तैयारी बहुत कमज़ोर है और उन्हें सलाह की ज़रूरत है।”

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: बम धमाके में 10 लोगों की मौत

अगले पेज पर पढ़िए- विदाई समारोह के भाषण की तैयारी करेंगे ओबामा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse