शर्मनाक : दहेज ना मिलने पर गुस्साए ससुराल वालों ने पिलाया हार्पिक

0
दहेज
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार के मुजफ्फरपुर में 27 लाख रुपये का भारी भरकम दहेज नहीं मिलने पर एक विवाहिता को एसिड पिलाकर मारने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवाहिता एक निजी बीमा कंपनी में उच्चाधिकारी है। उसका पति अंतरजातीय विवाह के कारण अपनी पत्नी पर हो रहे जुल्म से परेशान है क्योंकि जुल्म ढाने वाले उसके भाई और मां हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन के आगे कूदा युवक, तमाशबीन बने रहे लोग

प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद राहत नहीं मिलने से परेशान दंपत्ति, पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगा रहा है। घटना मिठनपुरा थाना के शंकरपुरी मोहल्ले की है। युवती का नाम रश्मि बंका और पति का नाम अमित बंका है। प्रेम विवाह के कारण यह दंपत्ति अपनों के जुल्म का शिकार है। एक निजी बीमा कंपनी में उच्चाधिकारी के पद पर तैनात रश्मि नें एक साल पहले अमित से अंतरजातीय विवाह किया था। शादी के बाद दोनो पूणे में बस गये थे। तीन माह पहले परिजनों के कहने पर जब दोनों घर लौटे तो इनसे 27 लाख रुपये दहेज की मांग की गयी।

इसे भी पढ़िए :  'मैं गधे की तरह देश के लिए काम करता हूं'- पीएम नरेंद्र मोदी

रश्मि और अमित ने जब इसका विरोध किया तो उसकी मां और भाई ने दोनों का खाना बंद कर दिया। बीते 8 दिसम्बर को जुल्म की इतहां तब हो जब अमित की गैरमौजूदगी में उसके भाई और मां ने रश्मि को घर में पटकर जबरन शौचालय साफ करने वाला हार्पिक एसिड पिला दिया। शोर सुनकर पहुंचे आस पास के लोगों ने रश्मि को निजी अस्पताल पहुंचाया तब उसकी जान बच सकी।

इसे भी पढ़िए :  बॉम्बे हाई कोर्ट का बड़ा फैसला खत्म किया सरकारी नौकरियों में आरक्षण

अगले पेज पर पढ़िए- कहानी में ट्विस्ट है

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse