नई दिल्ली। पाकिस्तानी विदेश नीति के प्रमुख सरताज अजीज ने दावा किया कि पाकिस्तान के विदेशी मिशन उन भारतीय लोगों तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अतिवाद’ के विरोधी हैं। पाक के प्रमुख ‘डॉन’ अखबार के अनुसार, विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सीनेट में इस कदम की घोषणा की।
अखबार के मुताबिक, अजीज ने कहा कि पाकिस्तान अपने क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जुड़कर भारत की अलग-थलग करने की नीति का मुकाबला कर रहा है। भारतीय कूटनीति का जवाब देने के लिए विदेश सचिव के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
इस समीति में रक्षा, गृह और सूचना मंत्रालय के अलावा सैन्य अभियान महानिदेशालय, आइएसआई और इंटेलीजेंस ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। अजीज ने बताया कि इस समिति का काम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की कूटनीति और कश्मीर विवाद को लेकर व्यावहारिक और टिकाऊ रणनीति तैयार करना है।
अजीज ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से सोशल मीडिया के जरिये कश्मीर मु्द्दे को दर्शाने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने दावा किया कि मोदी की अतिवादी नीतियों का विरोध करने वाली भारतीय जनता के धड़े से संपर्क करने के लिए कदम उठाए गए हैं।