पाकिस्तानी एंकर ने ग्लोबर टेररिस्ट सैयद सलाहुद्दीन को बताया फ्रीडम फाइटर, देखें वीडियो

0
आतंकवाद

भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी से यूं तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन पाकिस्तान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। वहीं अमेरिका आतंकवाद को लेकर भारत के साथ साझेदारी करके लगातार पाकिस्तान पर दवाब बना रहा है। जिसका असर हाल के दिनों में देखने को भी मिला। पाकिस्तान सबसे ज्यादा अगर भारत से दुखी है तो वो कारण है अफगानिस्तान और भारत के बीच बढ़ती दोस्ती। जिसका खुलासा खुद पाकिस्तानी मीडिया ने किया है। पाकिस्तान के ‘टॉक शो सेंट्रल’ न्यूज चैनल ने एक डिबेट के दौरान माना है कि अफगानिस्तान में बढ़ते भारत के प्रभाव से अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती काफी गहरी हुई है। जोकि उसके लिए अच्छा नहीं है।

पाकिस्तान में अभी इस बात की ज्यादा चर्चा है कि वहां हिजबुल मुजाहिद्दीन के सुपरिटेंडेट कमांडर सय्यैद सलाहुद्दीन को अमेरिका के दवाब के बाद आतंकी करार दिया गया है। जबकि पाकिस्तानी मीडिया इस बात से इकतेफाक नहीं रखता। वो सलाहुद्दीन को फ्रीडम फाइटर साबित करने पर अड़ा हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया ने माना है कि अमेरिका भारत के प्रभाव से उसके लिए मुसीबत बन रहा है। पाकिस्तानी चैनल के एंकर ने कार्यक्रम में कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संबंध काफी अच्छे हैं, अमेरिका ये बिल्कुल नहीं चाहता कि दोनों के बीच संबंध खराब हो। इसी वजह से उसने भारत का मान रखते हुए सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी करार दिया है।

इसे भी पढ़िए :  लादेन का बेटा हमजा ग्लोबल आतंकी घोषित, अमेरिका में आतंकियों की ब्लैक लिस्ट में नाम दर्ज

चैनल के कार्यक्रम में आए किसी भी गेस्ट ने सलाहुद्दीन को आतंकी ठहराए जाने से सहमति नहीं जताई। सभी गेस्ट ने तर्क दिया कि वो अपने मुल्क के लिए लड़ रहा है, और मुल्क के लिए लड़ने वाले को आतंकी नहीं कहा जाता, उसे फ्रीडम फाइटर कहा जाता है।

इसे भी पढ़िए :  दुबई विमान क्रैश: दमकल कर्मी की झुलस कर मौत

एक अन्य गेस्ट ने कहा, ”भारत और अमेरिका के बीच जो खिचड़ी पक रही है उसे पाकिस्तान अच्छी तरह जानता है। अमेरिका और भारत के बीच संबंध इसलिए मजबूत है, क्योंकि अफगानिस्तान और ईरान में भारत का प्रभाव है।” उन्होंने कहा, ”ईरान और भारत के बीच व्यापारिक संबंध इसलिए अच्छे हैं, क्योंकि जब ईरान आर्थिक मंदी की दौर से गुजर रहा था, तब भारत ने ईरान में 3 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। उस दौरान ईरान में तेल की कुओं पर पाबंदियां लगी हुई थी। लेकिन भारत लगातार तेल खरीदता रहा। उस समय अमेरिका ने एक बार भी भारत से नहीं पूछा कि तुम तेल क्यों खरीद रहे हो।”

कुल मिलाकर पाकिस्तानी मीडिया सलाहुद्दीन को आतंकी ठहराए जाने का विरोध कर रहा है। उसके मुताबिक, सलाहुद्दीन एक देशभक्त है और देश की आजादी के लिए लड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  चीन : मुस्लिम धर्मगुरू के सामने सिगरेट पीने से मना किया तो कर दिया डिमोशन

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख सैय्यद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था। वहीं भारत ने भी सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित करने का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम दोनों देशों के समक्ष आतंकवाद के खतरे को मजबूती से रेखांकित करता है। सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित करने के अमेरिकी विदेश विभाग के फैसले का नतीजा यह होगा कि कोई भी अमेरिकी नागरिक अब उसके साथ किसी तरह का कोई व्यापारिक या कारोबारी संबंध नहीं रख पाएगा और अमेरिका या अमेरिकी क्षेत्राधिकार में आने वाली सलाहुद्दीन की सभी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी।