पाक सांसदों ने नवाज़ से पूछा ‘पाक को चीन का गुलाम बनाना चाहते हैं?’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सेनेटर्स की तरफ से पूछा गया है कि आखिर ज्यादातर कॉरिडोर प्रॉजेक्ट्स में धन स्थानीय स्तर पर क्यों लगाए जा रहा है, जबकि इसका वित्तपोषण विदेशी निवेश के जरिए होना चाहिए था। कमिटी की मीटिंग में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के तीन सेनेटर्स में से एक ही सांसद मीटिंग में मौजूद था। सीपीइसी को लेकर जितनी चिंताएं जाहिर की गई हैं उनमें से ज्यादातर के जवाब नहीं मिले हैं।

इसे भी पढ़िए :  'असुरक्षित सेक्स जैसा है फ्री Wi-Fi का इस्तेमाल'

सेनेटर सईदुल हसन मनदोखैल ने भी कमिटी के चेयरमैन के दावों को आगे किया है। इस मीटिंग में बताया गया कि सीपीइसी प्रॉजेक्ट्स का बड़ा हिस्सा चीनी निवेश के मुकाबले लोकल फाइनैंस पर निर्भर है। मशादी ने कहा, ‘यदि पूरा बोझ हम उठाते हैं तो यह हमारे लिए बेहद नुकसानदेह होगा। आखिर यह प्रॉजेक्ट राष्ट्रीय विकास के लिए है या राष्ट्रीय संकट के लिए? चीन से जो भी लोन लिया जा रहा है उसे पाकिस्तान के गरीबों को भुगतान करना होगा।’

इसे भी पढ़िए :  ISIS ने पाक से किडनैप किए गए दो चाइनीज शिक्षकों को मारा
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse