ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी ब्रिस्बेन के डिसेप्शन बे स्टेट स्कूल में पच्चीस बच्चे बीमार हो गए हैं।इस वजह से वहां इमरजेंसी जैसी हालत है।ये सभी बच्चे ‘पॉपिंग कैंडी’ खाने की वजह से बीमार पड़े हैं।ये कैंडी स्कूल की ही एक लड़की लेकर आई थी।दर-असल वो कैंडी नहीं थी, वो एक प्रकार के पटाखे थे जिसे बच्चे कैंडी समझ के खा गए। इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर है।