विश्व भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप वाट्सएप यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स ऐड ऑन होते रहते है। इस मैसेजिंग एप का प्रयोग एक अरब से ज्यादा यूजर्स कर रहें हैं। वाट्सएप पर कई फीचर्स ऐसे भी है जो शायद आपने कभी यूज नहीं किए होंगे। आइए अब जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।
- अब आप अपने मैसेजेस को कर सकते है बोल्ड, इटैलिकस और अंडरस्ट्राईक
- अगर आपको टेक्सट को बोल्ड करना है तो उसके पहले और बाद में स्टार लगाएं। उदाहरण के तौर पर अगर आप बोल्ड में कुछ लिखना चाहते है इसके लिए आप *BOLD* लिखे।
- ऐसे ही इटैलिकस के लिए अंडरस्कोर लगाए। उदाहरण के लिए जैसे अगर आप इटैलिकस में लिखना चाहते है इसके लिए आपको _ITALICS_ लिखना होगा।
- अंडरस्ट्राईक के लिए टिल्ड लगाए ~UNDERSTRIKE~
- अब आप भेज सकते है पीडीएफ फाइल भी
जी हां अब आप अपने अहम डॉक्यूमेंट्स को वाट्सऐप के द्वारा शेयर कर सकते है। इसके लिए बस आपको एप को अपडेट वर्जन डाउनलोड करना होगा। और इस बात का खास घ्यान रखना होगा की जिसे आप ये पीडीएफ फाइल भेज रहे है उसके पास भी अपडेट वर्जन होना चाहिए
- डेटा सेविंग
अब आप व्हॉट्सएप पर यूज हो रहे डेटा को भी मैनेज कर सकते हैं। जी हां, अगर आप चाहते है व्हॉट्सएप कॉल्स में आपका सारा डेटा पानी की तरह न बह जाए, इसके लिए आपको “लो डेटा यूसेज” का ऑप्शन एवेलेबल है। जिससे आप आराम से अपना डेटा मेनेज कर सकते हैं।
- स्टार मैसेजस
कई बार आपके पास कुछ जरूरी मैसेजेस आते है जैसे किसी जगह का नाम, और बाद में 100 मैसेजस में से उस मैसेज को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप अपने जरूरी मैसेजेस को स्टार करके रख सकते है। जिससे जरूरत के टाईम आप उसे आराम से ढूंढ सके। स्टार मार्क करने के लिए आपको बस उस मैसेज को प्रेस करके रखना होगा और उसके ऊपर ही स्टार ऑप्शन आ जाएगा।
- ‘कोट’ फीचर
कई बार आप किसी मैसेज का जवाब देते है और दूसरा कुछ और समझ लेता है। इसके लिए एक नया ऑप्शन एवेलेबल है। जैसे आप पूराने मैसेज का जवाब देना चाहते है तो उस मैसेज को प्रेस करके रखे उसी के ऊपर आइकॉन दिखाई देगा रिपलाय का उसे करने से वो मैसेज अटैच हो जाएगा और उसका जवाब उसी के साथ भेज सकते है जिससे कोई मिसकम्युनिकेशन न हो।
- गलती से अपने मैसेजेस को पढ़ाने से लोगों को रोकें
वैसे तो वाट्सएप पर आपके मैसेजेस प्राईवेट होते है। लेकिन जब कभी आप अपना फोन रखकर चले जाते है, और कोई नया मैसेज का नोटिफिकेशन आता है। फोन के ब्लिंक होने से न जाने कितनी ही बार हम ऐसे अंजाने में दूसरो के मैसेज पढ़ लेते है। यह हम सब के साथ ही होता रहता है जिसके बाद किसी का पर्सनल मैसेज हो तो अफसोस भी होता है। इस से बचने के लिए आपके पास “शो परिवयू” को डिसेबल करने का भी ऑप्शन है।