प्लेन उड़ने को था और पायलट था टल्ली, पढ़िए फिर क्या हुआ

0

शनिवार को कनाडा में एक विमान हादसे की आशंका तब टल गई, जब उड़ान भरने से ठीक पहले विमान के पायलट को नशे की हालत में गिरफ़्तार कर लिया गया। गिरफ़्तारी के दो घंटे बाद 37 साल के पायलट के शरीर में शराब की मात्रा वैध सीमा से तीन गुना ज़्यादा पाई गई।

इसे भी पढ़िए :  लाइव कवरेज के दौरान पाकिस्तानी मिडियाकर्मी से बदसलूकी, सिक्योरिटी गार्ड ने जड़ा थप्पड़ देखें वीडियो

यह प्लेन सनविंग बजट एयरलाइन का था। बाद में इसे एक दूसरे पायलट के साथ कनाडा के कैलगरी से मेक्सिको के कैनकन के लिए रवाना किया गया। इस प्लेन में 100 से ज़्यादा लोग सवार थे। एयरलाइन के कर्मचारियों ने जब ये महसूस किया कि पायलट का व्यवहार अज़ीब है तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़िए :  विदाई भाषण में मुसलमानों पर बोले ओबामा, 'वे लोग उतने ही राष्ट्रभक्त हैं जितने कि हम हैं'

शराब की भनक लगते ही प्रशासन को सतर्क किया गया और पायलट को कॉकपिट से बाहर किया गया। पुलिस प्रवक्ता पॉल स्टैसी ने न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अभी इस मामले में फिलहाल आगे कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन उन्होंने ये माना कि पायलट के नशे में होने के कारण किसी भी हादसे की पूरी आशंका थी।

इसे भी पढ़िए :  खुलासा: अफगानिस्तान को पहले से ही थी अमेरिकी बम हमले की जानकारी, पढ़िए हमले का पूरा सच