मोहम्मद शमी ने फिर शेयर की पत्नी के साथ तस्वीर, कट्टरपंथी भड़के लिखा- एक बार कुरान पढ़ लो

0
मोहम्मद शमी

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा करने के बाद विवादों में घिरे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए अपनी पत्नी के साथ एक और तस्वीर साझा की। जिसके बाद लोगों ने फिर से आलोचना करनी शुरू कर दी। वहीं कुथ लोग शमी के साथ भी नदप आए।

इसे भी पढ़िए :  INDvsENG टेस्ट : तीसरे दिन का खेल खतम होने तक भारत के 4 विकेट पर 391 रन

बता दें, इस से पहले शमी ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें उनकी पत्नी की स्लीवलेस ड्रेस पर विवाद खड़ा हो गया था। जिसका क्रिकेट खिलाड़ी ने करारा जवाब भी दिया था।

इसे भी पढ़िए :  ओलंपिक में नरसिंह यादव के खेलने पर सस्पेंस, वाडा ने भेजा समन

नववर्ष पर पत्नी के साथ एक और फोटो साझा कर समी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘न साथी है, न हमारा है कोई. न किसी के हम है, न हमारा है कोई. पर आपको देख कर, कह सकते हैं एक प्यारा हमसफर है कोई. नववर्ष की शुभकामनाएं’

इसे भी पढ़िए :  भारत ने 7 विकेट से जीता मोहाली वनडे