जब भूख लगे, और भोजन करने का वक्त और मौका न हो, तो सबसे पहले फास्ट फूड का ख्याल मन में आता है, और नज़रें केएफसी या मैकडोनाल्ड तलाशने लगती हैं. बिल्कुल ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हेलीकॉप्टर उड़ा रहे एक पायलट के साथ, और उसे मैकडोनाल्ड दिख भी गया, लेकिन उसने कुछ ऐसा कर डाला, जिसने उसके वीडियो को वायरल कर डाला. मोबाइल फोन से खींची गई फुटेज में पायलट को मैकडोनाल्ड से निकलकर भूरे रंग के खाने के पैकेट के साथ चॉपर में सवार होकर उड़ान भरते देखा जा सकता है.
नाइन न्यूज़ ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, सिडनी में एक मैकडोनाल्ड के आसपास रहने वाले उस समय भौंचक्के रह गए, जब उन्होंने हेलीकॉप्टर को एक बगीचे में लैंड करते और पायलट को बाहर निकलकर फास्ट फूड हासिल करने के बाद फिर उड़ान भरते देखा. आसपास मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर न्यूज़ चैनल को भेज दिया था, जिसमें टोपी पहने एक व्यक्ति भूरे रंग का फास्ट फूड का लिफाफा हाथ में थामे मैकडोनाल्ड से बाहर निकलता दिखाई देता है. वह अपने हेलीकॉप्टर की एक तस्वीर खींचता है, और उसके बाद उसमें सवार होकर उड़ जाता है.
अगले पेज पर देखिए वीडियो –