विमान चुरा कर भाग रहा व्यक्ति प्लेन क्रैश में मारा गया :पुलिस

0

दिल्ली

कनाडा में आज विमान चुरा कर और उसे उड़ा कर ले जा रहा एक व्यक्ति टोरंटो के पूर्वी हिस्से में प्लेन क्रैश में मारा गया।

इस व्यक्ति की उम्र 20 से 30 साल के बीच है।

इसे भी पढ़िए :  वायुसेना का हॉक जेट प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

पुलिस ने बताया कि पाइपर पीए..38..112 टॉमहॉक विमान ओंटोरियो झील के तट पर पीटरबोरो के दक्षिण में स्थानीय समय के मुताबिक रात एक बज कर 20 मिनट पर गिर गया।

पीटरबोरो पुलिस निरीक्षक लेन बुहलर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ऐसा लगता है कि यह व्यक्ति विमान उतारने की कोशिश कर रहा था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  कोलंबिया प्लेन क्रैश: 75 की मौत, 6 को ज़िंदा बचाया गया, ब्राज़ील में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसे विमान उड़ाने का लाइसेंस प्राप्त था या नहीं। साथ ही उसे इसका अनुभव था या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  सीरियाई विद्रोहियों ने दी धमकी, कहा ‘शांति बनाए रखे वर्ना नहीं करेंगे बातचीत’

यार्क क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि यह विमान, दुर्घटना स्थल से करीब 100 किलोमीटर पश्चिम में ओंटारियो स्थित मारखम के पास एक ग्रामीण हवाईपट्टी से चुराया गया था।