PoK में लगे आज़ादी के नारे –  वीडियो में देखिए

0
PoK

नई दिल्ली: PoK में आज़ादी के नारे गूंज रहे हैं। नवाज शरीफ के लिए खतरे की घंटी बज रही है। दरअसल पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थानीय लोग 21 जुलाई को हुए चुनाव में  धांधली और इस क्षेत्र में पाकिस्तान के कब्जे के विरोध में सड़कों पर उतर रहे हैं।आंदोलनरत लोग इसका भारी विरोध जता रहे हैं और आजादी के नारे लगा रहे हैं।प्रदर्शनकारी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, गुंडागर्दी के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। पीड़ित लोगों को भी पाकिस्तानी मीडिया के खिलाफ नारे लगाए।दरअसल 21 जुलाई को हुए चुनाव नतीजे जिसमें 41 में से 32 सीटें नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को मिली थीं उसके बाद से ही PoK उबल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  नए पाक आर्मी चीफ बाजवा ने LoC पर तनाव कम करने का किया वादा

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चुनाव हमेशा सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में फिक्स रहते हैं।पिछले साल रिपोर्टों में ये सामने आया था कि पाक अधिकृत कश्मीर के निवासी खुले तौर पर भारत का एक हिस्सा बनने के लिए वकालत कर रहे थे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शासन की शैली से प्रभावित हैं।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण अफ्रीका: भारतीयों पर नस्ली टिप्पणी करने वालों पर गरमाई सत्तारूढ़ पार्टी