नई दिल्ली: PoK में आज़ादी के नारे गूंज रहे हैं। नवाज शरीफ के लिए खतरे की घंटी बज रही है। दरअसल पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थानीय लोग 21 जुलाई को हुए चुनाव में धांधली और इस क्षेत्र में पाकिस्तान के कब्जे के विरोध में सड़कों पर उतर रहे हैं।आंदोलनरत लोग इसका भारी विरोध जता रहे हैं और आजादी के नारे लगा रहे हैं।प्रदर्शनकारी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, गुंडागर्दी के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। पीड़ित लोगों को भी पाकिस्तानी मीडिया के खिलाफ नारे लगाए।दरअसल 21 जुलाई को हुए चुनाव नतीजे जिसमें 41 में से 32 सीटें नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को मिली थीं उसके बाद से ही PoK उबल रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चुनाव हमेशा सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में फिक्स रहते हैं।पिछले साल रिपोर्टों में ये सामने आया था कि पाक अधिकृत कश्मीर के निवासी खुले तौर पर भारत का एक हिस्सा बनने के लिए वकालत कर रहे थे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शासन की शैली से प्रभावित हैं।
WATCH: Locals raise ‘Azaadi’ slogans, protest against Pakistan occupation and rigged elections in Muzaffarabad(PoK)https://t.co/ZX9PAlST5f
— ANI (@ANI_news) August 11, 2016