हमले की तैयारी? अमेरिकी तटों के नीचे परमाणु हथियार बिछा रहा रूस!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

विक्तोर ने उदाहरण देते हुए बताया,’मान लीजिए अमेरिका अपने टैंक, विमान और सेना की बटैलियन को रूस की सीमा पर उतार रहा है और हम अमेरिका की तटरेखा पर ‘गुप्त’ परमाणु मिसाइल गाड़ रहे हैं। वे जमीन के नीचे तब तक नहीं फटेंगे, जब तक उन्हें कमांड नहीं दी जाती।’ इंटरव्यू में इतना सब बताने के बाद उन्होंने अचानक कहा, ‘ओह, लगता है मैंने ज्यादा ही बता दिया। मुझे जबान पर नियंत्रण रखना चाहिए।’ हालांकि रूस की सरकार ने विक्तोर के इस दावे को खारिज किया है और कहा है कि इस रिपोर्ट को ‘गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए’।

इसे भी पढ़िए :  आखिरकार पाक ने मान ही लिया- जिहाद के नाम पर आतंक फैलाता है हाफिज सईद

गौरतलब है कि कोरियन प्रायद्वीप संकट को लेकर हाल में अमेरिका की तरफ से हो रही बयानबाजी पर रूस और चीन दोनों ने चेतावनी दी थी कि किसी भी गलत कदम का ‘भयानक परिणाम’ हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के परमाणु हथियार और सामग्री कहीं आतंकी समूहों के हाथ ना लग जाएं : अमेरिका
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse