लंबी बातचीत के बाद भारत को दूसरी परमाणु पनडुब्बी लीज पर देने के लिए रूस तैयार

0
भारत - रूस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: लंबी बातचीत के बाद रूस एक सौदे के तहत भारत को एक दूसरी पनडुब्बी लीज पर देने को तैयार हो गया है जिसकी कीमत लगभग दो अरब डालर होगी।

सूत्रों ने आज बताया कि सौदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गत 15 अक्तूबर को गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन के इतर हुई मुलाकात के दौरान हुआ था। यद्यपि वह बातचीत के बाद की गई विभिन्न घोषणाओं का हिस्सा नहीं था।

इसे भी पढ़िए :  भारत को मिली बढ़त, रूस से मिलकर बनाएगें 25 अरब डॉलर की पाइपलाइन

रक्षा मंत्रालय और नौसेना ने इस विषय पर कोई सूचना मुहैया नहीं करायी क्योंकि यह प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रत्यक्ष दायरे में आने वाला एक रणनीतिक विषय था।

इसे भी पढ़िए :  परमाणु समझौते के बाद ईरान को मिली और राहत, अमेरिका ने प्रतिबंधों में दी और ढील

रूसी दैनिक ‘वेदुमोस्ती’ के स्तंभकार एलेक्सी निकोलस्की ने लिखा, ‘‘रूसी रक्षा उद्योग के एक सूत्र के अनुसार रूसी नौसेना द्वारा भारत को बहुउद्देश्यीय परियोजना 971 परमाणु पनडुब्बी देने के लीज पर गोवा में हस्ताक्षर हुआ जिस पर बातचीत लंबे समय से चल रही थी।’’ अकुला.दो श्रेणी की पनडुब्बी के वर्ष 2020 – 2021 में भारतीय जलक्षेत्र में आने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा बोले, मोदी सरकार ने नोटबंदी को अव्यवस्थित तरीके से किया लागू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse