रूस के इस फ़ैसले से भारत को लगेगा तगड़ा झटका, पाक खुश

0
रूस

सोमवार को पाकिस्तान ने इस बात से इनकार किया कि उरी हमले के बाद रूस ने उसके साथ होने वाले संयुक्त सैन्याभ्यास ना करने का फ़ैसला किया है।द एक्स्प्रेस ट्रीब्यून की खबर के मुताबिक रूस में पाकिस्तान के राजदूत काजी खलीउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान और रूस का संयुक्त सैन्याभ्यास, अपने निर्धारित समय पर ही होगा।आपको बता दें कि पाकिस्तान और रूस का संयुक्त सैन्यभ्यास 24 सितबर को होना था। उरी हमले के बाद खबर आई थी कि रूस ये सैन्याभ्यास नहीं करेगा। हालांकि रूस के आधिकारिक सूत्रों से कहा गया है कि भारत को इस संयुक्त सैन्यभ्यास से घबराने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़िए-तस्वीरों में देखिए- अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होगा तो कितना नुकसान होगा
रसियन विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि ‘रूस के रक्षा मंत्रालय द्वारा हमें सूचित किया गया है कि विवादास्पद जमीन पर सैन्याभ्यास नहीं होगा’। आपको बता दें कि रूस और पाकिस्तान का ये संयुक्त सैन्याभ्यास पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान के आर्मी अल्टीट्यूड स्कूल और चेरात के एसएसजी ट्रेनिंग सेंटर में होना तय हुआ है।
इसे भी पढ़िए-मोदी का ये फैसला पाक को बर्बाद कर देगा

इसे भी पढ़िए :  भारत के लिए हर मोर्चे पर बड़ी बाधा बन रहा चीन