भारत का पुराना दोस्त रूस, अब भारत के पुराने दुश्मन पाकिस्तान के सथ मिलकर युद्ध का अभ्यास करने जा रहा है। पाकिस्तान-रूस एक साथ जॉइंट मिलिट्री एक्सर्साइज करने जा रहे हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने टॉप अफसरों और राजनयिक सूत्रों के हवाले से रविवार को यह खबर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मिलिट्री एक्सर्साइज़ इस साल ही होगा। और तो और पाकिस्तान रूस से अत्याधुनिक जंगी प्लेन भी खरीदने पर विचार कर रहा है।
इसे भी पढ़िए-108 साल पहले धरती पर हुआ था एक धमाका, आज तक है राज – VIDEO
रूस और भारत के बेहद अच्छे रिश्ते रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान-रूस की यह नजदीकी भारत के लिए परेशानी की बात बन सकती है। भारत और रूस के बीच लंबे वक्त से गहरे सैन्य रिश्ते रहे हैं। कुछ जानकारों का मानना है कि रूस पाकिस्तान सरकार के बजाए वहां की सेना के साथ नजदीकी बढ़ाने में दिलचस्पी रखता है। पाकिस्तान सेना कभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य रिश्तों की पक्षधर नहीं रही है।
इसे भी पढ़िए-भारत ने उठाया चीन की कमजोरी का फ़ायद, चित्त हुआ चीन, मालदीव बना मोहरा
अगले पेज पर पढ़िए- कैसा होगा ये युद्धाभ्यास