खगोलशास्त्रियों की बड़ी सफलता, मिलें पृथ्वी जैसे सात और ग्रह, पानी मिलने की भी संभावना

0
खगोलशास्त्रियों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

वॉशिंगटन : खगोलशास्त्रियों  ने एक ही तारे की परिक्रमा करते धरती के आकार के कम-से-कम सात ग्रहों को खोज निकाला है। मशहूर विज्ञान पत्रिका नेचर में बुधवार को प्रकाशित एक अध्ययन में इन ग्रहों की दूरी 40 प्रकाश वर्ष बताई गई है। एक प्रकाश वर्ष रोशनी के एक साल में तय की गई दूरी के बराबर होता है। इस खोज की घोषणा अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के वॉशिंगटन स्थित मुख्यालय में आयोजित न्यूज कॉन्फ्रेंस में भी की गई है।

इसे भी पढ़िए :  इस गांव में जानवर हैं मौसम वैज्ञानिक, सौ साले से बता रहे हैं मौसम का सही हाल

हमारे सौर परिवार से बाहर की यह खोज दुर्लभ है क्योंकि ये ग्रह आकार में पृथ्वी के बराबर हैं, वो सभी शीतोष्ण हैं, मतलब उनकी सतह पर पानी हो सकता है और जीवन के उपयुक्त माहौल की संभावना है। बेल्जियम की यूनिवर्सिटी ऑफ लिएज के खगोलशास्त्री और इस अध्ययन के लेखक माइकल गिलन ने कहा, ‘यह पहला मौका है जब एक ही तारे के ईर्द-गिर्द इस तरह के इतने ग्रह मिले।’

इसे भी पढ़िए :  खतरे में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कुर्सी , ये हो सकते हैं पाकिस्तान के नए पीएम

ये सभी सात एक्सोप्लैनिट्स (सौर परिवार से बाहर किसी तारे का चक्कर लगाने वाले ग्रह) की संरचना बेहद सख्त है और ये TRAPPIST-1 नामक एक बेहद ठंडे छोटे से तारे के आसपास मिले। उनके द्रव्यमान के अनुमान से उनके पत्थरों वाले ग्रह होने की संभावना जान पड़ती है न कि बृहस्पति की तरह गैस वाले ग्रह की। इनमें तीन ग्रहों की सतह पर समुद्र भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ये चूहा है चावल चोर, ऐसे दी गई सजा, वायरल हुई तस्वीर

अगले पेज पर पढ़िए- कितना समय लगेगा उन ग्रहों तक पहुंचने में

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse