‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ की रेस में PM मोदी सबसे आगे, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। विश्व प्रतिष्ठित अमेरिकी मैगजीन ‘टाइम’ ने वर्ष 2016 के लिए अपना ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ सर्वे की शुरुआत कर दी है। पोल में अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, वर्तमान राष्‍ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन शामिल हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पोल में हैं और वह सबसे आगे चल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  चीन की नीतियों से परेशान होकर आईएसआईएस में शामिल हो रहे चीनी मुसलमान ?

गौरतलब है कि 1927 से लेकर अब तक हर वर्ष, टाइम मैगजीन के पहले पन्‍ने पर दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्‍यक्ति का तस्‍वीर छपती रही है। टाइम के पहले पन्‍ने पर नेता से लेकर अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर एस्‍ट्रोनॉट तक छप चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी बने 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर', बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ लोकप्रियता में जीता नंबर-1 का खिताब

पत्रिका के मुताबिक पीएम मोदी को पोल में अब तक 11 प्रतिशत वोट, जबकि असांज को 9% वोट मिले हैं। अमेरिका के इलेक्टेड राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन दोनों को 8% वोट मिले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन को 1 प्रतिशत वोट मिले हैं।

इसे भी पढ़िए :  जानिए चीन क्यों चाहता है दोनों हाथों में लड्डू

मैगजीन के अनुसार भारतीय प्रधानमंत्री ने हाल के दिनों में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया और पेरिस क्‍लाइमेट समझौते पर दस्‍तखत किए हैं। इसके चलते मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है। यह वोटिंग 4 दिसंबर चल चलेगा। टाइम मैगजीन की ओर से सात दिसंबर को पर्सन ऑफ द ईयर का एलान किया जाएगा।