शाहरुख खान के लिए बनवाए हिरण की चमड़ी के सैंडल, पाकिस्तानी शख्स पहुंचा जेल

0

हिंदुस्तान ही नहीं पाकिस्तान में भी शाहरूख खान की अच्छी-खासी फैन फोलोइंग है। पाकिस्तान में शाहरुख काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन शाहरुख को तोहफा देने के चक्कर में एक पाकिस्तानी फैन जेल जा पहुंचा। मामला बेहद दिलचस्प है और गंभीर भी। दरअसल पाकिस्तान के पेशावर का रहने वाला जहांगीर बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान के लिए विशेष पेशावरी सैंडल बनवाने गया। ये सैंडल हिरण की चमड़ी से बनाए गए थे। सैंडल बनाने की बात उस व्‍यक्ति ने मीडिया को बताई थी। इसके बाद उसे जेल जाना पड़ा। आपको बता दें कि आरोपी जहांगीर शाहरुख खान का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। और वो शाहरुख का बड़ा फैन है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से अमेरिकी सेना भी नहीं हैं खुश, पढ़िए कैसे कर रही है गड़बड़ी

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जहांगीर खान वास्तव में शाहरुख खान का बड़ा प्रशंसक है, और उसने बॉलीवुड अभिनेता के लिए विशेष तोहफा भेजने का फैसला लिया। उसने अपनी ओर से उनके लिए हिरण की चमड़ी के सैंडल बनाए। खबर फैलने के बाद वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने हमसे संपर्क किया और शिकायत दर्ज करायी। हमें जहांगीर को गिरफ्तार करना पड़ा और अब वह जेल में है।’’

इसे भी पढ़िए :  ‘मक्का के निकट यमनी विद्रोहियों की मिसाइल को मार गिराया गया’

पेशावर में वन्यजीव अधिकारी का कहना है कि जहांगीर हिरण की चमड़ी का सैंडल बना रहा था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा, यदि वह हिरण की चमड़ी का प्रयोग कर रहा था तो उसपर जुर्माना लगेगा और मुकदमा भी चलेगा। शाहरुख खान पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं।

इसे भी पढ़िए :  Yahoo यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 अरब से ज्यादा अकाउंट्स हुए हैक, कही आप भी तो नहीं हैं शामिल

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी स्टार के रंग में किसी प्रशंसक ने हद पार की हो। इससे पहले भी कई लोग इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।