अपने सैनिकों के मारे जाने से बैखलाए पाक आर्मी चीफ, अब लगा रहे ये गुहार

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान ने सोमवार सुबह दावा किया था कि रविवार की रात भारतीय सेना ने संघर्ष विराम का उल्‍लंघन कर भीमबेर सेक्‍टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय जवानों ने गोलीबारी की जिसमें उसके 7 सैनिक मारे गए हैं।  पाकिस्‍तान ने भारत की पीओके में सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पहली बार अपने सैनिकों के हताहत होने की बात कबूली है। अक्‍टूबर में पाकिस्‍तान ने भारतीय सेना के दावे कि बीएसएफ की गोलीबारी में 7 पाकिस्‍तानी रेंजर्स मार गिराए गए, का खंडन किया था। सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स के बाद, पाकिस्‍तान ने 90 से ज्‍यादा बार संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया है और कश्‍मीर में बीएसएफ की फॉरवर्ड पोस्‍ट्स पर गोलीबारी की। इस दौरान 10 भारतीय जवान शहीद हुए। पाकिस्‍तानी सीमा से लगे भारतीय गांवों में भी कई नागरिकों की मौत पिछले डेढ़ महीनों में हुई है। भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने 99 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।

इसे भी पढ़िए :  कमर जावेद बाजवा होंगे पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष, राहिल शरीफ की जगह लेंगे

आपको बता दें कि पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ इसी महीने रिटायर होने वाले हैं। इसलिए वो भारत के खिलाफ हरसंभव छद्म युद्ध की कोशिशों में जुटा है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक रिटायरमेंट तक राहिल शरीफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तनाव बनाकर रखना चाहते हैं ताकि शरीफ सरकार उन्हें सेवा विस्तार दे सके। इधर, उनके समर्थकों ने आज ही लाहौर हाई कोर्ट में राहिल शरीफ को सेवा विस्तार देने की मांग से संबंधित एक याचिका दायर की है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये, कतर की लड़की ने पक्षियों को आजाद करने के लिए खरीदा पूरा चिड़ियाघर
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse