6 साल के बच्चे ने जीता ओबामा का दिल, इस मामूम की दरियादिली बनी दुनिया के लिए मिसाल, जरूर पढ़ें

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एलेक्स ने ओबामा से कहा है,’क्या आप ओमरान को लाकर हमारे घर भेज सकते हैं? हम उसे परिवार देंगे और वह हमारा भाई बन जाएगा। मैं उसे अपने स्कूल में पढ़ने वाले ओमर से मिलवाऊंगा, वह भी सीरिया से है। हम सब साथ में खलेंगे और बर्थडे पार्टी में जाएंगे। ओमरान हमें अपनी भाषा भी सिखाएगा।’ एलेक्स ने यह वादा भी किया कि वह और उसकी बहन कैथरीन ओमरान के साथ अपने खिलौने शेयर करेंगे और वह उसे ‘जोड़-घटाना’ करना भी सिखाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  6 साल के बच्चे ने अपनी जान पर खेलकर कैसे बचाई मां की लाज, पढ़िए पूरी ख़बर

obama-3राष्ट्रपति ओबामा एलेक्स की चिट्ठी से इतने खुश हुए कि उन्होंने न्यू यॉर्क में रेफ्यूजी समिट में उसकी तारीफ की। ओबामा ने कहा,’इस छोटे से बच्चे ने ऐसी मानवता दिखाई है। उसने दूसरे लोगों के प्रति शक्की और स्वार्थी होना नहीं सीखा है। उसने दूसरे लोगों से डरना भी नहीं सीखा है। उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग कहां से हैं, वे कैसे दिखते हैं या किस तरह प्रार्थना करते हैं। हम सब एलेक्स से सीख सकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  चीन में एक बच्चा नीति में छूट देने के बाद, लाखों महिलाओं के शरीर से निकाले गए गर्भनिरोधी उपकरण

नीचे वीडियो में देखिए  – 5 साल के मासूम ओमरान की तस्वीरें

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse