महिला के कान में फंस गया सांप, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो

0
सांप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ओरेगन। अमेरिका के ओरेगन में एक अजीब मामला सामने आया है। खतरों से खेलने के चक्कर में एक महिला की जान खतरे में पड़ गई। पोर्टलैंड में रहने वाली एश्ले गेवी के पास पालतू ‘Ball Python’ है।

उन्होंने उसे अपने कान के छेद में डाल लिया। सांप धीरे-धीरे उनके कान के छेद से आगे निकलता जा रहा था। मगर, बीच में पहुंचने के बाद वह फंस गया। न तो वह आगे ही बढ़ पा रहा था और न ही पीछे लौट पा रहा था।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिक्स सम्मेलन 2017: पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को बताया मुख्य मुद्दा, कहा- शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी

ऐश्ले जब तक मामले की गंभीरता को भांप पातीं, तब तक काफी देर हो चुकी थी। जल्द ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनके कान को सुन्न करने के बाद कान को खींचा, ताकि सांप बाहर आ सके।

इसे भी पढ़िए :  अगर यहां शादी से पहले बनाए संबध, तो पड़ेगें कोड़े !

गनीमत रही कि इस मामले में ऐश्ले और सांप, दोनों को ही कोई नुकसान नहीं पहुंचा। डॉक्टर्स की मदद से मिनटों में सांप को ऐश्ले के कान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।ऐश्ले ने लिखा कि अपनी एक तस्वीर को फेसबुक पर शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे अजीब पल है, खेल-खल में वो इमरजेंसी रूम में पहुंच गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर कोरिया के खिलाफ़ अमेरिका ने कसी कमर

अगले पेज पर देखिए वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse