इटली के पेरुगिया शहर के पास बुधवार सुबह भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता यूएस जियो लॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गयी है। इस हादसे को वहाँ के लोगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि भूकंप के झटके रिमनी, रोम और पेसकरा में भी महसूस किए गए। इस भूकंप से कई जगहों पर बिल्डिंग भी ढह गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूकंप में 2 लोगों की जान चली गयी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले बुजुर्ग दंपति थे जो उस वक़्त अपने घर में ही थे। हादसे से प्रभावित क्षेत्रों पर इटली के प्रधानमंत्री ने नागरिक सुरक्षा एजेंसियों से ध्यान रखने को कहा है। रेडियो वन के मुताबिक अकूमोली और अमाटरिस में काफी नुकसना हो गया और कई इमारतें ढह गयी। जर्नलिस्ट लियोनार्डो मेताल्ली ने कहा, ‘भूकंप काफी तीव्र था और नुकसान भी हुआ है।’ इटली के प्रधानमंत्री मेट्टो रेंजी लगातार भूकंप संबंधी जानकारी ले रहे हैं।