नई दिल्ली : आपने कई जगह नो पार्किंग का बोर्ड लगा तो देखा ही होगा। अक्सर ऐसे बोर्ड का मकसद ही लोगों को उन जगहों के बारे में बताना होता है, जहां पार्किंग नहीं की जानी चाहिए। फिर भी कई लोगों की आदत होती है कि वे ऐसी जगहों पर ही पार्किंग करते हैं जहां ऐसा बोर्ड लगा होता है।
चीन के एक व्यक्ति ने भी कुछ ऐसा ही किया। यह व्यक्ति अपनी कार गलत जगह पार्क करके चला गया। तभी इलाके में साफ-सफाई करने वाले स्वीपर ने उसकी कार को अपने तरीके से सजा दी। चीन के टेलिविजन ब्रॉडकास्टर CCTV ने अपने फेसबुक पेज पर एक विडियो पोस्ट किया। यह सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया है।
इस विडियो में स्वीपर ने गलत जगह पार्क की गई कार के चारों ओर डस्टबिन्स से घेरा बना दिया। खबर लिखे जाने तक यह विडियो लगभग 8 लाख बार देका जा चुका है। यह विडियो देखकर आप भी गलत जगह पार्किंग करने से पहले सौ बार सोचेंगे।
अगले पेज पर देखिए वीडियो