15 अगस्त को भारत-पाक सीमा पर बड़े हमले की फिराक में तालिबान

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की शीर्ष आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने भारत को चेतावनी जारी करके बताया है कि स्वतंत्रता दिवस के आसपास भारत से लगती वाघा और गंदा सिंह सीमाओं पर तालिबान आत्मघाती हमलावरों द्वारा आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

नेशनल काउंटर टेरेरिज्म अथॉरिटी ने पाकिस्तान रेंजर्स के पंजाब महानिदेशक, गृह विभाग और पंजाब(पाकिस्तान) पुलिस प्रमुख से लोगों एवं सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय करने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के झूठ से थक चुके हैं: डोलान्ड ट्रंप

सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है कि तहरीक-ए-तालिबान का फजलुल्लाह ग्रूप 13, 14 या 15 अगस्त को पाक के लाहौर में वाघा सीमा और कसूर में गंदा सिंह सीमा पर परेड को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है। पत्र में यह भी कहा गया है कि दो आत्मघाती बम हमलावरों को इन दोनों स्थानों पर हमले के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए :  सन् 1993 के सूरत विस्फोट के आरोपी टाइगर हनीफ के प्रत्यर्पण पर करेगा जल्द फैसला

अलर्ट में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूर्ण सतर्कता और उच्च सुरक्षा उपाय अपनाने सुझाव दिया गया है। पंजाब के गृह विभाग ने भी यह कहते हुए अलर्ट जारी किया है कि कम से कम 16 आत्मघाती हमलावर पंजाब प्रांत में घुस गए हैं जो स्वतंत्रता दिवस के सिलसिले में जनसभाओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। उसके बाद पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्रवाई तेज कर दी है और कई संदिग्ध गिरफ्तार किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  PAK के बाद अब चीन को जवाब देने की तैयारी में भारत, स्ट्राइक कॉर्प्स की होगी तैनाती

लाहौर पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर ने बताया कि पुलिस ने 50 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है और शहर में तथा सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौर हो कि नवंबर, 2014 में वाघा सीमा पर आतंकवादी हमले में बच्चों एवं सुरक्षाकर्मियों समेत 60 से अधिक लोग मारे गए थे।