असम: उल्फा के हमले में दो लोगों की मौत, छह घायल

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले आज(शुक्रवार) शाम असम के तिनसुकिया जिले में बाहबोन गांव में उल्फा के संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में दो व्यक्तियों की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, पांच सशस्त्र उग्रवादियों के एक समूह ने फिलोबारी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले बाहबोन गांव के छोटे व्यापारी अरविंद शाह के घर पर शाम 7:30 बजे हमला बोला और घर के बाहर बैठे कुछ लोगों पर गोलीबारी की।

इसे भी पढ़िए :  झूठे वादे करके नहीं मांग पाएंगे वोट- सुप्रीम कोर्ट

डीआईजी विष्णु प्रसाद राभा ने मीडिया को बताया कि इस गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। इनकी पहचान किशोरी तेली और राजेश शाह के रूप में की गई है। घायल हुए छह लोगों को पड़ोसी डिब्रूगढ़ जिले में असम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-म्‍यांमार सीमा और असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और जिले में सुरक्षा के उपाय बढ़ा दिए गए हैं। असम में पिछले एक सप्ताह में उग्रवादी हिंसा में तेजी आई है। पांच अगस्त को असम के कोकराझार जिले में बालाजन में एनडीएफबी (सोंगबिजीत) उग्रवादियों के हमले में 14 लोग मारे गए थे और 20 से अधिक घायल हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  काजीरंगा नेशनल पार्क में 7 गैंडे समेत 140 जानवरों की मौत