नई दिल्ली: भारतीय पुरूष हाकी टीम रियो ओलंपिक के अपने आखिरी पूल मैच में दो मौकों पर मिली बढ़त को भुनाने में नाकाम रही और कमजोर माने जा रहे कनाडा के खिलाफ उसे 2-2 से ड्रा से संतोष करना पड़ा।
भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह (33वें) और रमनदीप सिंह (41वें मिनट) ने गोल किए, जबकि कनाडा के लिए दोनों गोल स्काट टपर (33वें) और (52वें मिनट) ने किए। कनाडा के खिलाड़ी ने दोनों बार पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करने में सफलता प्राप्त की।
भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी थी और इस प्रकार ग्रुप चरण को भारत ने दो जीत, दो हार और एक ड्रा की मदद से सात अंकों के साथ खत्म किया। विश्व रैंकिंग और फार्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय टीम कनाडा को आसानी से शिकस्त दे देगी और टीम ने शुरुआत भी कुछ इस प्रकार से ही की।
भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौके बनाए, लेकिन कनाडा के गोलकीपर के नेतृत्व में उसकी रक्षा पंक्ति को भेदने में विफल रही और गोलकीपर ने तीन बेहतरीन बचाव कर अपनी टीम की हार को टाल दिया।
दूसरी तरफ कनाडा अपने ही हाफ में ज्यादा खेलता रहा और उसने जवाबी हमलों पर ध्यान दिया। मैच में भारत कम-से-कम दो बार भाग्य के सहारे बच गया, क्योंकि कनाडा के खिलाड़ियों ने दो बार जवाबी हमला करते हुए गोल करने की कोशिश की थी।