दिल्ली: अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों के ताजा कार्रवाई में कम से कम 14 आतंकवादी मारे गए हैं। ये सारे आतंकवादी तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के थे।
ख़ामा प्रेस के अनुसार, अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दाइश के मारे गए आतंकियों में 7 के पास पाकिस्तान की नागरिकता थी। इस मंत्रालय के अनुसार, अफ़ग़ान सुरक्षा बल ने नंगरहार प्रांत के हसका मीना क्षेत्र में वायु सेना की मदद से कार्यवाही की।
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश नंगरहार प्रांत के हसका मीना और आचीन इलाक़ों में सक्रिय हैं। नंगरहार प्रांत के अशांत इलाक़े में तालेबान और दाइश के हमलों में अब तक सैकड़ों सैनिक व आम नागरिक हताहत व घायल हुए हैं।