थाइलैंड के 64 वर्षीय राजकुमार महा वहाइलॉन्गकॉर्न राजगद्दी के अधिकारी और देश के नए राजा होंगे। राजकुमार का अतीत काफी रंगीन रहा है। वह ना केवल बेहद स्टाइलिश हैं, बल्कि काफी रंगीनमिजाज भी हैं।
राजकुमार वहाइलॉन्गकॉर्न के 7 बच्चे हैं और उनकी तीन शादियां टूट चुकी हैं। उन्हें तेज जेट विमानों से बहुत प्यार है और वह काफी तुनकमिजाज व गुस्सैल माने जाते हैं। 2014 में तख्तापलट की एक कोशिश के दौरान राजकुमार वहाइलॉन्गकॉर्न की तीसरी पत्नी की एक फिल्म इंटरनेट पर जारी की गई थी। इसमें सिवा एक जी-स्ट्रिंग पैंटी के अलावा उन्होंने कुछ भी नहीं पहना हुआ था और वह अपने कुत्ते फुफु के लिए हैपी बर्थडे गा रही हैं।
गुरुवार को जब थाइलैंड के राजा किंग भूमिबोल की मौत की खबर आई, तब प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि राजकुमार वहाइलॉन्गकॉर्न देश के अगले राजा होंगे। थाइलैंड राजशाही की जीवनी लिखने वाले एक लेखक के मुताबिक राजकुमार वहाइलॉन्गकॉर्न ‘हिंसक, तेज कारों के शौकीन और संदिग्ध व्यापार समझौतों के लिए जाने जाते हैं।’ राजकुमार के पिता 70 साल तक थाइलैंड की गद्दी पर रहे।
अगले पेज पर देखें वीडियो