रंगीन मिजाज हैं थाइलैंड के नए राजा, देखें पत्नी का ‘अधनंगी’ विडियो

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसी साल मई में राजकुमार की एक तस्वीर आई थी, जिसमें वह म्यूनिख एयरपोर्ट के रनवे पर खड़े थे। उन्होंने एक छोटा सा टैंक टॉप पहना हुआ था और उसमें उनका ऊपर का धड़ भी ठीक से नहीं ढका था। उनकी पीठ, सीने और बांहों पर कई नकली टैटू दिख रहे थे। उनके बगल में खड़ी महिला के शरीर पर भी नाममात्र के कपड़े थे। महिला का नाम सुथिडा नुई है और वह एक फलाइट अटेंडेंट है। माना जाता है कि वह राजकुमार की प्रेमिका है। राजकुमार अपने पिता से बिल्कुल अलग साबित हुए। राजा ने केवल एक शादी की और 66 साल लंबा चला उनका सुखमय वैवाहिक जीवन उनकी मौत के साथ ही खत्म हुआ। वहीं राजकुमार अबतक 3 शादियां कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  सियासी चोला पहनने की फिराक में आतंकी हाफिज मोहम्मद सईद

उनकी अपनी मां रानी सिरिकित जब 1982 में अमेरिका के दौरे पर गई थीं, तब उन्होंने राजकुमार को ‘व्यभिचारी’ बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मेरा बेटा और थाइलैंड की गद्दी का अगला उत्तराधिकारी अच्छा छात्र है, अच्छा लड़का है। लेकिन महिलाओं की उसमें बड़ी दिलचस्पी रहती है और महिलाओं में उसकी दिलचस्पी तो और भी ज्यादा है।’ डलास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने बेटे को सीधे-सीधे चेतावनी दी थी, ‘अगर थाइलैंड के लोगों को मेरे बेटे का व्यवहार सही नहीं लगता है, तो या तो उसे अपना व्यवहार बदलना होगा या फिर राजपरिवार को छोड़ना होगा।’

इसे भी पढ़िए :  डांसर मौत मामले में नया वीडियो जारी, अकाली दल के नेता कीं बदूक से हुई मौत

राजकुमार की पहली शादी जनवरी 1977 में अपनी रिश्ते की एक बहन से हुई थी। दोनों के एक बेटी भी है। बेटी पैदा होने के 9 महीने बाद एक अभिनेत्री ने राजकुमार के बेटे को जन्म दिया। इसी अभिनेत्री के साथ राजकुमार के 4 और बच्चे हुए। साल 1993 में राजकुमार ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। इसके तीन साल बाद 1996 में झगड़ा होने के बाद वह अभिनेत्री अमेरिका भाग गई और दोनों का संबंध खत्म हो गया। 2001 में फिर से राजकुमार ने शादी की। अपनी तीसरी पत्नी के बारे में बताते हुए राजकुमार ने कहा था कि उनमें काफी नम्रता और धैर्य है। राजकुमार के मुताबिक, उनकी तीसरी पत्नी ‘कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोलती हैं।’ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘वह घर को घर जैसा बनाती है।’

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में 680 से ज्यादा प्रवासी गिरफ्तार, ट्रंप ने कहा- गलत लोगों को रोकेंगे
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse