आज के दौर में जिस तरह से सोशल मीडिया एख ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने हुनर से कुछ ही समय में अच्छी पहचान पा सकते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन बॉलीवुड गानों पर ठुमके लगाती नजर आ रही है।
इन दिनों एक वीडियो को फेसबुक पर इतनी रफ्तार से शेयर किया जा रहा है कि यह वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में शादी के रिसेप्शन के दौरान एक दुल्हन बहुत ही सुंदर डांस कर रही है। वीडियो में न्यूयॉर्क की रहने वाली पायल कडकिया पूजी, एक गोल्डन लहंगे में बॉलिवुड गीतों पर थिरकती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि पायल ने जिन गीतों का चयन किया गया है, वह बड़ा ही खास है। शादी के टिपिकल गीतों की बजाय इन्होंने 90 के दशक के गीत ‘दिल दीवाना’ पर डांस कर रही हैं। इसके अलावा इसमें उन्होंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ गाने पर भी खूबसूरत परफॉर्म किया है। 7 मई को फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक(खबर लिखे जाने तक) 14 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
अगली स्लाइड में देखें वीडियो
































































