ईरान में इस्लामिक क्रांति के बाद से ही हिजाब पहनना अनिवार्य है। ईरानी क़ानून के तहत महिलाओं को अपना सिर ढकना व हिजाब पहनना अनिवार्य है। यदि कोई महिला हिजाब नहीं पहनती या हिजाब पहनने के बावजूद उसके सिर के बाल नजर आते हैं तो उसे जुर्माने से लेकर जेल तक की सजा हो सकती है।
जिसके विरोध में ईरान की पत्रकार और कार्यकर्ता मसीह अलीनेजाद ने 22 जुलाई को न्यूयॉर्क से सोशल मीडिया पर हैशटैग मैन इन हिजाब नाम से मुहिम शुरू की है जिसमें पुरुषों को अपना सर ढ़क कर तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा करने का आह्वान किया गया है। इसी के चलते पिछले कुछ दिनों में कई पुरुषों ने हिजाब पहनकर #MenInHijab हैशटैग के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर अपना समर्थन दिया है।