अफगानिस्तान में मारा गया पाकिस्तानी तालिबान का टॉप कमांडर

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पूर्वी अफगानिस्तान में एक अभियान में पाकिस्तान तालिबान का एक शीर्ष कमांडर और कम से कम दस और आतंकवादी मारे गए। आतंकी संगठन के एक ताकतवर धड़े के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  सन् 1993 के सूरत विस्फोट के आरोपी टाइगर हनीफ के प्रत्यर्पण पर करेगा जल्द फैसला

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से मई 2014 में अलग हुए सजना ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि टीटीपी का पूर्व प्रवक्ता आजम खान तारिक कथित रूप से पक्तिका प्रांत में अफगान एवं नाटो बलों के हवाई हमले में मारा गया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में 'काबिल' को मिली हरी झंडी, 4 महीने बाद रिलीज होगी कोई बॉलीवुड फिल्म

प्रवक्ता के अनुसार तारिक का बेटा और नौ दूसरे आतंकवादी भी अभियान में मारे गए। तारिक उर्फ रईस खान के सिर पर दो करोड़ रुपए का इनाम था।

इसे भी पढ़िए :  अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान, रद्द हुआ सार्क सम्मेलन