अफगानिस्तान में मारा गया पाकिस्तानी तालिबान का टॉप कमांडर

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पूर्वी अफगानिस्तान में एक अभियान में पाकिस्तान तालिबान का एक शीर्ष कमांडर और कम से कम दस और आतंकवादी मारे गए। आतंकी संगठन के एक ताकतवर धड़े के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  मिस्र में आतंकी हमले में 12 सैनिक शहीद, 15 आंतकवादी भी ढेर

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से मई 2014 में अलग हुए सजना ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि टीटीपी का पूर्व प्रवक्ता आजम खान तारिक कथित रूप से पक्तिका प्रांत में अफगान एवं नाटो बलों के हवाई हमले में मारा गया।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान में मारा गया 2009 में हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले का मुख्य षडयंत्रकर्ता

प्रवक्ता के अनुसार तारिक का बेटा और नौ दूसरे आतंकवादी भी अभियान में मारे गए। तारिक उर्फ रईस खान के सिर पर दो करोड़ रुपए का इनाम था।

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना की डर्टी पिक्चर, देह व्यापार के लिए 100 पश्तूनी लड़कियों किया अगवा