ट्रंप के सहयोगी ने मिशेल के बारे में ये क्या कह दिया, आपको भी शर्म आ जाएगी

0
ट्रंप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

वॉशिंगटन : डॉनल्ड ट्रंप के सहयोगी बिजनसमैन कार्ल पालाडिनो ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है। शुक्रवार को एक अखबार से उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भयंकर बीमारी से मर जाएं और चारागाह में दफना दिए जाएं। उन्होंने फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा को भी नहीं बख्शा और उन्हें पुरुष करार दिया।

इसे भी पढ़िए :   भारत से हम नहीं डरते, भारत के ‘आक्रामक तेवर’ के सामने हमारा देश नहीं झुकेगा: पाकिस्तान

करोड़पति रियल स्टेट डिवलपर कार्ल पालाडिनो रिपब्लिकन पार्टी से 2010 में गवर्नर का चुनाव लड़े थे लेकिन असफलता हाथ लगी थी। आर्टवॉइस के एक सर्वे में स्थानीय कलाकारों, परफॉर्मरों और बिजनसमैन से नए साल के लिए अपनी विश लिस्ट बताने के लिए कहा गया था जिसमें कार्ल ने यह इच्छा जाहिर की।

इसे भी पढ़िए :  कालाधन वापस लाने की दिशा में मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी

कार्ल से जब पूछा गया कि नए साल 2017 में वह क्या होते देखना चाहते हैं तो उन्होंने जवाब में कहा कि मेरी दिली इच्छा है कि ओबामा गाय के साथ संबंध बनाते हुए पकड़े जाएं, उनकी ‘मैड काऊ डिसीज’ से मौत हो जाए और फिर उन्हें गाय के चारागाहों में ही दफना दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  ...जब ब्रिटेन की महारानी खुद लेकर चल दीं अपनी कार

अगले पेज पर पढ़िए- कार्ल ने मिशेल के बारे में क्या कहा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse