अमेरिकी हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने की CNN की आलोचना, हिंदू धर्म को लेकर गलत रिपोर्टिग का लगाया आरोप

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ समय पहले अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने काशी को ‘मुर्दों का शहर’ बताया है। सीएनएन ने अपने नए शो ‘बिलिवर’ का टीजर अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस टीजर में चैनल ने काशी को ‘मुर्दो का शहर’ बताते हुए इस शो के बारे में बताया था। इस छह हिस्सों की सीरिज को धार्मिक स्कॉलर और आध्यात्मिक जिज्ञासु रेजा असलान होस्ट करेंगे। लेकिन सीएनएन के लिए यह ट्वीट गलत दाव पड़ गया। सीएनएन के इस ट्वीट के खिलाफ भारतीय समेत दुनिया भर के हिंदू भड़क गए है। तुलसी गबार्ड के अलावा रिपब्लिकन पार्टी जुड़े हिंदुओं ने भी इसका विरोध किया है।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  सिंधु जल समझौते को लेकर अमेरिका की शरण में पहुंचा पाक, मदद की लगाई गुहार