अमेरिकी हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने की CNN की आलोचना, हिंदू धर्म को लेकर गलत रिपोर्टिग का लगाया आरोप

0
हिंदू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिकी कांग्रेस की पहली और एकमात्र हिंदू सदस्य तुलसी गबार्ड ने हिंदू धर्म को लेकर ‘सनसनीखेज और गलत’ रिपोर्टिंग को लेकर मशहूर समाचार चैनल सीएनएन की आलोचना की है।

 

हवाई से डेमोक्रेटिक पार्टी की कांग्रेस सदस्य तुलसी ने फेसबुक पर लिखा, “रविवार को सीएनएन ने ‘बिलीवर’ :आस्तिक: नामक श्रृंखला का पहला भाग प्रसारित किया। ऐसा लगता है कि इस भाग के लिए एंकर रजा असलान ने हिंदू धर्म के बारे में बताने के लिए सनसनीखेज और बेतुके तरीके तलाशने की कोशिश की।” इस कार्यक्रम में अघोरी के बारे में तथ्यों और मान्यताओं के बारे में दिखाया गया।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की में कार बम विस्फोट में 18 लोगों की मौत: प्रधानमंत्री 

 

तुलसी ने आरोप लगाया, “असलान और सीएनएन ने हैरान करने वाले दृश्यों के माध्यम से न सिर्फ तपस्वियों के एक पंथ को गलत ढंग से दिखाने की कोशिश की, बल्कि जाति, कर्म और पुनर्जन्म के बारे में गलत धारणाओं को बार बार दोहराया जिनसे हिंदू धर्म के लोग खुद लड़ते आए हैं।”

इसे भी पढ़िए :  Yahoo यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 अरब से ज्यादा अकाउंट्स हुए हैक, कही आप भी तो नहीं हैं शामिल

 

उन्होंने कहा, “सीएनएन जानता है कि धर्मों के बारे में सनसनीखेज और गलत रिपोर्टिंग से सिर्फ अज्ञानता को बढ़ावा मिलता है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।”

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने किया वादा- लंका से जुड़ेगा बनारस, अगस्त से शुरू होगी हवाई सेवा

अगली स्लाइड में देखें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse