लंदन हमले के वक्त ऊबर ने वसूला ज्यादा किराया, मामला सामने आने के बाद पढ़िए क्या हुआ

0
ऊबर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लंदन : राइड-शेयरिंग सर्विस ऊबर ने लंदन में शनिवार रात हुए आतंकी हमले के बाद मची अफरातफरी के दौरान अपनी टैक्सी सर्विस महंगी कर दी। जब आतंकी हमलों के कारण लोगों ने बचकर भागने और सुरक्षित अपने घर पहुंचने के लिए टैक्सी सर्विस ली, तो ऊबर ने सर्ज-प्राइसिंग (ज्यादा मांग-महंगा किराया) बरकरार रखी। इसके कारण अब ऊबर की काफी आलोचना हो रही है। मालूम हो कि शनिवार रात 3 हमलावरों ने पहले लंदन ब्रिज पर अपनी तेज रफ्तार गाड़ी से लोगों को टक्कर मारी और उन्हें कुचला, इसके बाद वे गाड़ी चलाकर नजदीक के बरो मार्केट पहुंचे। यहां पर आतंकियों ने गाड़ी से बाहर आकर लोगों पर अंधाधुंध चाकू से हमला किया। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 45 से ज्यादा घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  अपने परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण और विस्तार कर रहा है चीन: रिपोर्ट

न्यू यॉर्क पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, ऊबर ऐप का इस्तेमाल कर टैक्सी बुक करने वाले कई उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया पर कंपनी की आलोचना की है। लोगों का आरोप है कि कंपनी ने आतंकी हमले के बाद भी अपनी बढ़ी हुई कीमतों को कम करने में कोई तेजी नहीं दिखाई। लोगों का आरोप है कि ऊबर ने आतंकी हमले का फायदा उठाकर मुनाफा कमाने की कोशिश की है। आतंकी हमले के बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गई थी और वे भागने की कोशिश कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों पर हो निर्णायक कार्रवाई- फ्रांस

शनिवार रात को एक ब्रिटिश नागरिक ने ट्वीट किया, ‘मैं ऊबर को काफी पसंद करता हूं, लेकिन आतंकवादी हमले से मुनाफा कमाने की उनकी हरकत से मैं बहुत निराश हुआ हूं।’ साइमन मूर्स नाम के इस यूजर का आरोप है कि सर्ज-प्राइसिंग के कारण शनिवार रात को आतंकी हमले के बाद ऊबर ने नाइट्सब्रिज से विक्टोरिया जाने के लिए 40 पाउंड लिए। साइमन के मुताबिक, ऊबर ने अपने टैक्सी किराये में 4 से लेकर 45 पाउंड तक का इजाफा कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  नीस अटैक में मां से अलग हुए 8 महीने के बच्चे को फेसबुक ने मिलाया

अगले पेज पर जानिए- कैसे किराया बढ़ाता है ऊबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse