नई दिल्ली। अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार(24 जनवरी) को देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने ट्रंप और मोदी के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी। इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया। 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी पांचवें ऐसे विदेशी नेता हैं, जिनसे ट्रंप ने फोन पर बात की है।
ट्रंप ने शपथ ग्रहण के अगले दिन 21 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो और मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नितो से फोन पर बात की थी। इसके अगले दिन यानि 22 जनवरी को ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया था। वहीं, 23 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से बात की।
ट्रंप और मोदी की यह बातचीत भारत और अमेरिका के संबंधों में प्रगाढ़ता के तौर पर देखी जा रही है। ट्रंप की जीत के बाद उन्हें सबसे पहले बधाई देने वाले दुनिया के पांच नेताओं में मोदी भी शामिल थे। गौरतलब है कि ट्रंप ने गत वर्ष आठ नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी ऐतिहासिक जीत से दुनिया को हैरत में डाल दिया था।