अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी से फोन पर की बात, अमेरिका आने का दिया न्योता

0
प्रतीकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार(24 जनवरी) को देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने ट्रंप और मोदी के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी। इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया। 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी पांचवें ऐसे विदेशी नेता हैं, जिनसे ट्रंप ने फोन पर बात की है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने साल 2016 में 26 हजार से भी ज्यादा बम 7 देशों में गिराए, 173 आम नागरिक की मौत

ट्रंप ने शपथ ग्रहण के अगले दिन 21 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो और मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नितो से फोन पर बात की थी। इसके अगले दिन यानि 22 जनवरी को ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया था। वहीं, 23 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से बात की।

इसे भी पढ़िए :  सऊदी में बोले ट्रंप, आतंकवाद का सताया हुआ है भारत, नाम लिए बिना पाकिस्तान पर साधा निशाना

ट्रंप और मोदी की यह बातचीत भारत और अमेरिका के संबंधों में प्रगाढ़ता के तौर पर देखी जा रही है। ट्रंप की जीत के बाद उन्हें सबसे पहले बधाई देने वाले दुनिया के पांच नेताओं में मोदी भी शामिल थे। गौरतलब है कि ट्रंप ने गत वर्ष आठ नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी ऐतिहासिक जीत से दुनिया को हैरत में डाल दिया था।

इसे भी पढ़िए :  बराक ओबामा के 50 करीबियों की लिस्ट में मनमोहन शीर्ष पर, मोदी लिस्ट से गायब