अफगानिस्तान: अमेरिकी हवाई हमले में 18 लोगों की मौत  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में इस्लामिक स्टेट(आईएस) के चरमपंथियों के खिलाफ अमेरिका की ओर से किए गए हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए, जिनमें कुछ नागरिक भी शामिल हैं।

यह हमला नांगरहार प्रांत के आचिन जिले में हुआ। पाकिस्तान की सीमा से लगा यह इलाका आईएस के चरमपंथियों का गढ़ बन गया है। हमला उस स्थान पर हुआ जहां लोग एक कबायली नेता के स्वागत के लिए एकत्र हुए थे जो हज करके लौटे थे।

इसे भी पढ़िए :  मेक्सिको की दीवार बनाने का खर्चा ऐसे निकालेंगे ट्रंप

जिले के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली ने बताया कि ‘‘हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई। 15 चरमपंथी मारे गए हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  न्यूयॉर्क पुलिस को है इस शख्स की तलाश, आपने देखा है कहीं ?

दूसरी तरफ, नांगरहार के एक सांसद एसमतुल्ला शिनवारी ने कहा कि हमले में एक स्थानीय नेता के 13 रिश्तेदार तथा आईएस के छह चरमपंथी मारे गए हैं। अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने आचिन में आतंकवाद विरोधी हवाई हमला किया है।

इसे भी पढ़िए :  JNU मामला: कन्हैया सहित 20 छात्रों को कारण बताओं नोटिस जारी