देखें बरखा दत्‍त और कांग्रेस की तारीफ करते आतंकी हाफिज सईद का वायरल वीडियो

0

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भारत पर 26/11 के हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद भारतीय पत्रकार बरखा दत्ता और कांग्रेस की तारीफ करते नजर आता है। वीडियो में वो कहता है, ”अपना दहशतगर्द चेहरा छिपाने के लिए वे (भारत) मेरा नाम लेते हैं। मैं कश्मीर की बात करता हूं और जनाब वो हमेशा मुझे घुमा फिराकर गलत रुख अपनाकर दुनिया को धोखा देने के लिए वो जनाब इसकी तरफ लेकर आते हैं। इंडिया में एक तबका मौजूद है जो यह काम कर रहा है। लेकिन मैं देख रहा हूं कि वहां बरखा दत्त जैसे लोग भी मौजूद हैं। बहुत अच्छेा लोग भी मौजूद हैं। देखिए अभी कांग्रेस में जो गुफ्तगू हुई है, कांग्रेस ने बीजेपी से कहा है कि आप पाकिस्तान पर इल्जामात मत दो। आप अपने घर को देखो।”

उधर, कश्मीपर में जारी हिंसा और वहां के वर्तमान हालात पर चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता् संबित पात्रा ने भी बरखा और कांग्रेस का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा। अरनब गोस्वारमी ने अपने शो न्यू ज ऑवर में जिस विषय पर चर्चा की, उसका विषय था pro pak doves silent. इसमें संबित ने कहा, ”बुरहान वानी हिजबुल का आतंकी था, जो हाफिज सईद से बात कर रहा था। हाफिज ने कहा है कि वो भारत में कुछ लोगों को पसंद करता है। ऐसा वीडियो भी चल रहा है जिसमें वो यह कहते हुए दिखता है कि वो भारत के कुछ लोगों को पसंद करता है। हाफिज सईद एक कुख्यांत आतंकी है।“

इसे भी पढ़िए :  सारकोजी ने दोबारा फ्रांस के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा की