फ़्लोरिडा: कल रात फ़्लोरिडा के WSNV न्यूज़ ने अपने चैनल एक वीडियो चलाया। ये वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। मोबाइल फोन से बनाए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सरेंडर को तैयार एक अश्वेत आदमी को पुलिस वालों ने गोली मार दी। मामला फ़्लोरिडा के नॉर्थ मियामी का है।पीड़ित व्यक्ति का नाम किंसे है।किंसे का इलाज चल रहा है, और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि उन्हे खबर मिली थी कि एक आदमी बंदूक की नोंक पर किसी को लूटने की कोशिश कर रहा है। पुलिस के अनुसार ‘जो कुछ भी हुआ वो इसी खबर के चलते हुआ’।
उधर पीड़ित का कहना है कि उसके पास गन नहीं थी। पीड़ित के अनुसार ‘मैं हाथ उठाकर सरेंडर करना चाहता था, बावजूद इसके पुलिस वालों ने मुझे गोई मार दी. जब मैने पुलिस वालों से पूछा कि उन्होने ऐसा क्यों किया तो उन्होने कहा कि वे नहीं जानते’।
मोबाइल से लिए इस वीडियो में पीड़ित के दावों की पुष्टी भी हो रही है। तस्वीरों में दिख रहा है कि पीड़ित जमीन पर लेट कर हाथ उठाए हुए है। उसके हाथ में गन नजर नहीं आ रही है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोपी पुलिस वाल को फ़ोर्स लीव पर भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
New video shows moments before @NorthMiamiPD shot unarmed man with hands in air: https://t.co/YbXRNBaDVR @BrianEntin https://t.co/UKHHIYd00z
— WSVN 7 News (@wsvn) July 20, 2016