वीडियो में देखिए-आत्मसमर्पण कर रहे व्यक्ति को गोली मार दी

0

फ़्लोरिडा: कल रात फ़्लोरिडा के WSNV न्यूज़ ने अपने चैनल एक वीडियो चलाया। ये वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। मोबाइल फोन से बनाए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सरेंडर को तैयार एक अश्वेत आदमी को पुलिस वालों ने गोली मार दी। मामला फ़्लोरिडा के नॉर्थ मियामी का है।पीड़ित व्यक्ति का नाम किंसे है।किंसे का इलाज चल रहा है, और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलिया की  सरकार को स्कॉर्पिन का डेटा डिस्क सौंपेगा व्हिस्लब्लोवर

पुलिस ने बताया कि उन्हे खबर मिली थी कि एक आदमी बंदूक की नोंक पर किसी को लूटने की कोशिश कर रहा है। पुलिस के अनुसार ‘जो कुछ भी हुआ वो इसी खबर के चलते हुआ’।

उधर पीड़ित का कहना है कि उसके पास गन नहीं थी। पीड़ित के अनुसार ‘मैं हाथ उठाकर सरेंडर करना चाहता था, बावजूद इसके पुलिस वालों ने मुझे गोई मार दी. जब मैने पुलिस वालों से पूछा कि उन्होने ऐसा क्यों किया तो उन्होने कहा कि वे नहीं जानते’।

इसे भी पढ़िए :  मैक्सिको में क्रिसमस के दिन हुए संघर्ष में 13 लोगों की मौत, 6 के सिर कटे मिले

मोबाइल से लिए इस वीडियो में पीड़ित के दावों की पुष्टी भी हो रही है। तस्वीरों में दिख रहा है कि पीड़ित जमीन पर लेट कर हाथ उठाए हुए है। उसके हाथ में गन नजर नहीं आ रही है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोपी पुलिस वाल को फ़ोर्स लीव पर भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  डांसर की हत्या के 3 सनसनीखेज़ VIDEO, कमजोर दिल वाले ना देखें, तस्वीरें विचलित कर सकती हैं