अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा
बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद की घड़ियां बदल डाली है। राष्ट्रपति बनने के शुरुआती दिनों में उन्होंनें जॉर्ज ग्रे JG6500 वॉच पहनी। जिसे सीक्रेट सर्विस की ओर से गिफ्ट किया गया था। कई खास मौको पर उन्होंने न्यू बैलेंस एनजे वॉच भी पहने देखा। उनके पास एक हिगगियर एंड्यूरो स्पोर्ट्स वॉच भी है। फिलहाल अभी वह फिटबिट सर्ज वॉच पहने नजर आते है।































































