जनरल राहील शरीफ के बाद लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात को अगला पाक सेना प्रमुख बनने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल खालिद किदवई को रिप्लेस करने के बाद हयात 2013 में स्ट्रैटिजिक प्लानिंग डिविज़न (SPD) के हेड बने। इसके बाद रावलपिंडी हेडक्वॉर्टर में बतौर चीफ ऑफ जनरल स्टाफ(सीजीएफ)काम किया। इस दौरान उन्होंने पीएम नवाज़ शरीफ और वित्तमंत्री इश्क दर के साथ काम किया। इनकी छवि एक मेहनती और ज्ञानी जनरल की है। साथ ही, इनका नाम कभी किसी तरह के विवाद में नहीं आया। ये पूर्व सेना प्रमुख अश्फ़ाक परवेज कयानी के नज़दीकी माने जाते हैं।
इसे भी पढ़िए : युद्ध की आशंका से डरा पाकिस्तान, कहा सभी विवादित मुद्दों को बातचीत से हल करने की जरूरत