पाक सेना प्रमुख राहील शरीफ की विदाई जल्द, ये बनेंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ!

0
3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

लेफ्टिनेंट जनरल इशफाक नदीम सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख और मिलिट्री ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं। वर्तमान में वह मुल्तान टुकड़ी के कमांडर हैं। वह अगस्त 2017 में रिटायर होंगे। जनरल राहील की युद्ध नीतियों के पीछे इनका बड़ा रोल माना जाता है। बतौर डीजीएमओ इन्होंने आदिवासी इलाकों में ब्लूप्रिंट फॉर ऑपरेश जबर-ए-अज्ब़ चलाया। वजीरिस्तान में बतौर ब्रिगेडियर और स्वात में मेजर जनरल के तौर पर इनके अब तक के रिकॉर्ड को देखकर माना जाता है कि मिलिट्री ऑपरेशन्स में इनसे ज्यादा महारत किसी को नहीं है। राजनीति में इनकी कोई रुचि नहीं है, लेकिन किसी भी पद पर काम करते हुए इन्हें सीधी सपाट बात कहने वाला माना जाता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हें आर्मी चीफ का पद सौंपने के बाद पीएम और इनके बीच किसी तरह का तनाव नहीं रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  इस्लामिक स्टेट का नया टैरर प्लान, अब छोटे-छोटे बच्चे बनेंगे ISIS की आतंकी ब्रिगेड का हिस्सा, मोबाइल से दी जाएगी खौफ की ट्रेनिंग

pak army chief contestant

3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse