पाक सेना प्रमुख बनने के दावेदारों में शामिल लेफ्टिनेंट जनरल कुमर जावेद बाजवा रावलपिंडी टुकड़ी के कमांडर रह चुके हैं। वर्तमान में वह इंस्पेक्टर जनरल ट्रेनिंग ऐंड एवैल्यूएशन (GHQ) के पद पर तैनात हैं। पाक सेना प्रमुख बनने से पहले राहील शरीफ भी इसी पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। बाजवा भी अगस्त 2017 में रिटायर होंगे। इंफन्ट्री बलोच रेजिमेंट अब तक तीन पाक सेना प्रमुख दे चुकी है। इनमें जनरल यहया खान, जनरल असलम बेग और जनरल कयानी शामिल हैं। इन्हें कश्मीर और देश के उत्तरी हिस्सों में काम करने का अच्छा अनुभव है। इनके अनुभवो के आधार पर पाकिस्तानी न्यूज़ पेपर डॉन में कहा गया है कि आर्मी चीफ बनने के बाद ये भारत से ज्यादा पाकिस्तान के लिए दिक्कतें खड़ी कर सकते हैं।