Use your ← → (arrow) keys to browse
कोर्ट के सामने पेशी के दौरान आरोपी बोबोकुलोवा कई मौकों पर मुस्कुराती दिखी। बाकी समय उसने अजीब से अंदाज में मुंह बनाती और अपना नया सोने का दांत दिखाने में जुटी रही। बोबोकुलोवा मुस्लिम-बहुल उज्बेकिस्तान से है। सोमवार को पुलिस ने बोबोकुलोवा को गिरफ्तार किया था। जिस समय पुलिस ने उसे पकड़ा, तब वह मॉस्को मेट्रो स्टेशन के बाहर बच्चे का कटा सिर लेकर खुलेआम उसका प्रदर्शन कर रही थी। पुलिस ने उसका मनोचिकित्सीय परीक्षण कराया है।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि बोबोकुलोवा ने यह अपराध अकेले ही किया या फिर उसका कोई साथी भी था। स्टेट न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, बोबोकुलोवा का बॉयफ्रेंड ताजिक मूल का है। बताया जा रहा है कि वह भी कट्टरपंथी मुस्लिम है। खबरों के मुताबिक, उसी ने बोबोकुलोवा का ब्रेनवॉश कर उसे बहकाया।
Use your ← → (arrow) keys to browse